Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन शुरू: काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए मेधावी छात्राओं के लिए चल रही स्कूटी वितरण योजना अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक वर्ग कि छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष स्कूटी देकर लाभान्वित किया जाता है इसके साथ ही प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग स्कूटी की संख्या रखी जाती है साथ ही विज्ञान वाणिज्य कला संकाय में भी अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 वितरित की जाती है।
काली बाई भील छात्रा मेधावी स्कूटी योजना 2023 गरीब छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई गई योजना है Kalibai Bheel Medhavi Chatra free Scooty Yojana 2023, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 online Apply, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Educational Qualification, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 form last date, Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Scheme 2023, Rajasthan Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 इसके लिए अभ्यर्थी के पास में जन आधार कार्ड होना आवश्यक है काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस पात्रता उद्देश्य सभी जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना का नाम एवं उद्देश्य
- राजस्थान राज्य के राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12वीं तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित एवं छात्राओं में प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने तथा उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्धेश्य से उक्त योजना राज्य में संचालित की जा रही है।
- योजना का नाम “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना होगा ” |
- यह योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 (01 अप्रेल, 2020) से प्रभावी होगी अर्थात् वर्ष 2022 में कक्षा 12वीं का घोषित परिणाम के आधार पर स्कूटी प्रदान की जावेगी ।
- इस योजना का नोडल विभाग, आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग होगा।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना के अन्तर्गत देय लाभ
- स्कूटी
- स्कूटी के साथ-
i. छात्रा को सुपुर्द करने तक का (रजिस्ट्रेशन, छात्रा के नाम हस्तांतरण) परिवहन व्यय ii. एक वर्ष का सामान्य बीमा,
iii. पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा,
iv. दो लीटर पेट्रोल (वितरण के समय एक बार )
V. एक हेलमेट
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली कुल स्कूटी संख्या का वितरण अनुपात
- माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 50 प्रतिशत स्कूटी तथा निजी विद्यालयों की छात्राओं को 25 प्रतिशत स्कूटी स्वीकृत की जावेगी ।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय / निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए इकजाई रूप से 25 प्रतिशत स्कूटी दी जा सकेगी। - समस्त विभाग उक्त योजना में वितरित की जाने वाली कुल स्कूटी की संख्या में विभिन्न संकायों में निम्नानुसार अनुपात रखेंगे-
- i. विज्ञान संकाय में
- ii. वाणिज्य सकाय में
- iii. कला संकाय में
- iv. वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग
- कुल स्कूटी में से 40 प्रतिशत
- कुल स्कूटी में से 5 प्रतिशत
- कुल स्कूटी में से 55 प्रतिशत
- कुल स्कूटी में से 7 स्कूटी (संभागीय स्तर पर )
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय एवं निजी विद्यालय की छात्राओं का प्रतिशत 25 रखा गया है लेकिन विभाजन की व्यवहारिकता को देखते हुए प्रतिशत कम / अधिक किया जा सकेगा। कोई भी लाभार्थी न्यायालय के माध्यम से स्कूटी का दावा नहीं कर सकेगी।
- प्रत्येक विभाग द्वारा योजना के तहत चयन पात्र छात्राओं में से जिलेवार वरियता के आधार पर किया जावेगा ।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राऐं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो ।
- राजकीय (राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे ।
- किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा (B.A.BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/BE / B.TECH/ B.ARCH / MBBS / IIT / BBA / BBM / BCA / BDS / BHMS / BAMS / LAW/ etc.) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो ।
- स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा।
- किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राऐं भी इस योजना में लाभान्वित होगी। किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता / छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नही किया जा सकेगा।
- जिन छात्राओं नें उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में स्कूटी का लाभ प्राप्त कर लिया है, वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी। परन्तु पूर्व में TAD विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग से 10वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,000 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी ।
- देवनारायण योजना एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कटी योजना के तहत समाहित योजनाओं में लाभार्थी छात्रा के माता-पिता की आय सीमा 2.5 लाख रूपये सालाना होगी।
- टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ आयकर नहीं देने वाले सभी परिवार की पात्र छात्राओं को दिया जाएगा।
How To Apply Online Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023
- उम्मीदवारों को सबसे पहले एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर जाना होगा।” सेक्शन पर क्लिक करके ‘Jan Aadhaar Card’ ‘Aadhaar Card’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन (SSO ID Registration) करना है।
- अब आपको अपनी एसएसओ आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
- एसएसओ आईडी लॉग इन करने के बाद में इस पेज पर ‘Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana’ के सेक्शन में पर क्लिक करके hte.rajasthan.gov.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
- सभी जानकारी जैसे की शैक्षिक सत्र, विश्वविद्यालय,प्रवेश, 10वीं 12वीं के प्रतिशत, जन्मतिथि आदि भर कर नीचे दिये गए “Submit” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर दें।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Important Links
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click Here
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022-23 form Start | 12 January 2023 |
Online Application form Last Date | 31 January 2023 |
Last Date Extend Notice | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram/ WhatsApp Group | Click Here |
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक भरे जाएंगे?
काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे।
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।
from Study govt exam https://ift.tt/Bkh5s9C
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments