Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Notification Online Application Form

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू: राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है Asha Sahyogini Vacancy, Rajasthan Asha Sahyogini Age Limit Details, Asha Sahyogini Bharti 2022 Application Fee, Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022, Rajasthan Asha Sahyogini Vacancy 2022, Rajasthan Asha Sahyogini Bharti 2022 राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन मांगे गए हैं इन पदों के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकता है कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Education Qualification Documents Information Rajasthan Asha Sahyogini Bharti 2022 महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, How To Apply Asha Sahyogini Bharti 2022, आशा सहयोगिनी भर्ती के आवेदन कब तक भरे जाएंगे ? आशा सहयोगिनी भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए जिसके लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 रखी गई है राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Age Limit

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक रखी गई है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छोड़ दी जाएग।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Application Fees

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Education Qualification

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Required Documents

  • आवेदक के पास सेकेंडरी की अंक तालिका होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र होने चाहिए।
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र मतदाता पहचान पत्र राशन कार्ड आधार कार्ड सभी दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज होना आवश्यक है।
  • कार्यानुभव का प्रमाण पत्र अगर हो तो।
  • आरएससीआईटी का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
  • विधवा परित्याग तलाकशुदा का प्रमाण पत्र अगर हो।
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र।
  • बीपीएल कार्ड केंद्र की सूची में सम्मिलित आवश्यक दस्तावेज प्रमाणित छायाप्रति।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Guidelines

  • 1 ग्रामीण क्षेत्र में महिला का जिस आंगनवाड़ी केन्द्र पर चयन हो रहा है उस राजस्व ग्राम / वार्ड की निवासी होना आवश्यक है। शहरी क्षेत्र मे आवेदन करने वाली महिला जिस अंगनबाडी केन्द्र के लिए चयन हो रहा है उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए। विधवा महिला व तलाकशुदा, परित्यकता महिला को ससुराल व मायके दोनो स्थानों के लिए यथानुसार स्थानीय निवासी माना जावेंगा ।
  • 2 आशा सहयोगिनी पद हेतु आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी उर्तीण होना आवश्यक है। आवेदक महिला का विवाहित होना अनिवार्य है।
  • 3 विज्ञप्ति जारी होने की तिथि तक आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष की होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति विधवा, तलाकशुदा परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन (गति आधारित प्रमस्तिष्क घात, रोगमुक्त कुष्ठ, बौनापन, तेजाब आक्रमण के पीडित, पेशीय दुष्पोषण के प्रकरण) में अधिकतम 45 वर्ष तक होगी।
  • 4 आवेदनकर्ता महिला के घर में शौचायल होने एंव उसका नियमित उपयोग किये जाने संबंधी घोषणा आवेदन पत्र में की जानी अनिवार्य है।
  • 5 विधवा हेतु प्रमाण पत्र के रूप में पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र व आवेदन में पुनर्विवाह नही करने की घोषणा का अंकन आवश्यक होगा।
  • 6 तलाकशुदा एंव परित्यक्ता की स्थिति में सक्षम स्तर (न्यायालय ‘उपखण्ड अधिकारी ) से जारी आदेश • डिक्री की छाप्रति तथा आवेदन में पुनर्विवाह नहीं करने की घोषणा अंकन आवश्यक होगा।
  • 7 विशेषयोग्यजन होने का प्रमाणपत्र सक्षम स्तरीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया होना चाहिए। 8 आशा सहयोगिनीं के पद चयन हेतु मूल्यांकन प्रपत्र निदेशालय के परिपत्र संख्या 186 दिनांक 13.07. 2022 के परिशिष्ट ‘ब’ के अनुसार अंक निर्धारित कर वरीयता सूची से चयन किया जावेगा।
  • 9 जिन केन्द्रो / ग्राम पंचायत कि कवरेज क्षेत्रों में जनसंख्या का 50 प्रतिशत या उससे अधिक अजा/ जजा /अल्प संख्यक वर्ग का है उन केन्द्रो चयन हेतु उसी वर्ग की महिला का चयन अनिवार्यतः किया जाएगा। कवरेज क्षेत्र में जनसंख्या की गणना मुख्यतया आंगनवाडी सर्वे रजिस्टर के आधार पर ही की जावेगी।
  • 10 समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के जारी परिपत्र क्रमांक 45955 दिनांक 08.08.2019 के अनुसार पिछडा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर के जारी प्रमाणा पत्र संबंधी तथ्य को 3 वर्ष के लिए विधि सम्मत शपथ पत्र के आधार पर मान्यता दी जायेगी। विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 3 वर्ष से अधिक पुराना प्रमाण पत्र मान्य नही होगा।
  • 11 आवेदन पत्र के साथ अधिकतम शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकतालिका / प्रमाण पत्र सैकण्डरी की अंकतालिका / प्रमाण पत्र बीएड / एनटीटी / डीपीएसई डिप्लोमा यदि लागू हो तो मतदाता पहचान पत्र / राशन कार्ड / जनआधार कार्ड / आधार / जनआधार कार्ड / मूल निवास प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति / जनजाति / पिछडा वर्ग / विशेष पिछडा वर्ग / आर्थिक पिछडा वर्ग / अल्पसंख्यक वर्ग / दिव्यांग जन होने का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो आशा के रूप 1 वर्ष कार्यानुभव प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो बीपीएल कार्ड केन्द्र सुचीअनुसार / अन्त्योदय / राज्य सरकार के सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में पात्र यदि लागू हो तो एएनएम / जीएएनएम / आयुर्वेद नर्सिंग / RSCIT / PGDCA के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो विधवा / परित्यक्ता/तलाकशुदा का प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो इत्यादि दस्तावेजो की स्वप्रमाणित प्रति अनिवार्यतः सलंग्न कि जावे । 12 आशा राज्य कर्मचारी न होकर मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने वाली सेवाकर्मी है इनके द्वारा ग्राम पंचायत / आंगनवाडी केन्द्रो पर दी जा रही है सेवाओ के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरो के अनुसार इन्हे मानदेय एवं प्रेरक प्रतिपूर्ती राशि का भुगतान किया जावेगा। ये पूर्णतः अस्थाई एवं स्वैच्छिक सेवा भावना से कार्य करने वाली मानदेयकर्मी है। इस बाबत चयन आदेश में स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए।
  • 13 आवेदन फार्म संबधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। योग्य अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र मय संलग्न दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों में व्यक्तिशः / रजिस्टर्ड डाक द्वारा विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से दिनांक 31.12.2022 तक जमा किये जायेगे ।
  • 14 सभी आवेदक आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त करे।
  • 15 विज्ञप्ति के संबंध में आंगनबाडी केन्द्रवार / ग्राम पंचायतवार / वार्डवार रिक्त पदों तथा पात्रता आदि संबंधी विस्तृत जानकारी अधोहस्ताक्षरकर्ता / सम्बन्धित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड एंव वेबसाईट alwar.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
  • 16 शेष शर्ते व नियम निदेशालय चिकित्सा स्वा० एवं प.क. के परिपत्र 186 दिनांक 13.07.2022 एवं समय समय पर जारी निर्देश व परिपत्रों के अनुरुप लागू होंगे।
  • नोटः- उपरोक्तानुसार आशा रिक्त पदों की विज्ञप्ति संबधित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रकाशित की जा रही है।

How To Apply Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निशुल्क प्राप्त कर सकता है आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरना है इसके बाद में आवेदन पत्र के साथ में अपनी सभी दस्तावेज अटैच करने हैं आवेदन पत्र दो प्रतियों में होना चाहिए आवेदन पत्र अटैच डॉक्यूमेंट को स्वयं या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Important Links

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Form Start Start
Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 Form End 31/12/2022
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
join Whatsapp Group Click Here
Join Telegram Click Here

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022 के लिए आवेदन कब तक भरे जाएंगे?

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 31 दिसंबर 2022 तक भरे जाएंगे।

Rajasthan Asha Sahyogini Recruitment 2022

राजस्थान आशा सहयोगिनी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है।



from Study govt exam https://ift.tt/Xq9ufjg
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.