राजस्थान पटवारी एग्जाम 2021 से सम्बंधित आधिकारिक एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। राजस्थान पटवारी एग्जाम 2021 में लगभग 13 लाख से भी अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। राजस्थान पटवारी 5378 पदों के लिए हो रही है , भर्ती के लिए जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध किये जायेंगे , इसके लिए आवेदक समय-समय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल पर विजिट करते रहे।
राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (RSMSSB) ने पटवारी पद की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। वे उम्मीदवार आवश्यक पात्रता मानदंड और निम्नलिखित भर्ती प्रक्रिया में रुचि रखते हैं पूर्ण अधिसूचना पढ़ सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पटवारी भर्ती की संशोधित अभ्यर्थना कल अधीनस्थ बोर्ड पहुंच चुकी है लगभग 5378 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी l 957 पद बढ़ाए गए हैं l पटवारी के फॉर्म री-ओपन 15 जुलाई से 29 जुलाईतक होंगे , पटवारी भर्ती की परीक्षा तिथि 23-10 2021 और 24 -10- 2021 है l
Rajasthan Patwari Bharti 2021
राजस्थान पटवारी भर्ती 2019 में क्या ऑनलाइन आवेदन , जिन्हें जून 2021 में रिओपन किया जा रहा है इसमें पटवारी के पहले नॉन टीएसपी 3815 पद टीएसपी की 650 पदोंपर भर्ती होनी थी जिसमें अभी राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 आवेदन अगले सप्ताह जून में स्टार्ट होने की जानकारी है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिसमें कुल 5378 पद स्वीकृत हैं उपेन यादव के एक ट्वीट के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है पटवारी के पदों की संख्या बढ़ाने की स्वीकृति मिल चुकी है
हमारा एक और प्रयास हुआ सफल पद बढ़ाने के लिए अशोक गहलोत जी का आभार पटवारी के फॉर्म री-ओपन 15 जुलाई से 29 जुलाई तक होंगे l , पटवारी भर्ती की परीक्षा तिथि 23-10 2021 और 24 -10- 2021 है l
लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को उनकी योग्यता सूची निर्धारित करने के लिए गिना जाएगा।
RSSB पटवारी भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
पटवारी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम समय-समय पर चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित अनुसार होगा।
Subject
Approx weightage
No Of Qs/Marks
Reasoning and Mental ability, Numerical Efficiency
30
45/90
General Knowledge, General Science, Current affairs, History, Politics and Geography of India
25
38/76
Culture, Geography, History and Rajasthan politics
20
30/60
General English & Hindi
15
22/44
Computer Knowledge
10
15/30
TOTAL
100
150/300
Rajasthan Patwari Syllabus 2021
General Science: History, Polity, and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs :-
विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं देनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताये एवं महत्वपूर्ण एतिहासिक (18वी शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएँ
भारतीय सविधान, राजनितिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, सवेधानिक विकास
भारत की भोगोलिक विशेषताए, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
समसामयिक राष्ट्रीय घटनाये
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan :-
राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाएँ
राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, राजस्थान लोक सेवा आयोग, उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, आयोग, राज्य मानवाधिकार, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, लोकायुक्त, लोकनीति सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे इत्यादी
स्वतंत्रता आन्दोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
लोक कलाएं, चित्र कलाएं, और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
मेले, त्योहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य
राजस्थानी संस्कृति, विरासत एवं साहित्य
राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, संत एवं लोकदेवता
महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
सामान्य हिंदी :-
दिए गए शब्दों की संधि एवं संधि विच्छेद
उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को प्रथक करना, इनकी पहचान
समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना
शब्द युग्मों का अर्थ भेद
पर्यावाची शब्द और विलोम शब्द
शब्द शुद्धी – दिए गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना
वाक्य शुद्धी- वर्तनी सम्बंधित अशुद्धियो को छोड़कर वाक्य सम्बंधित अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धीकरण
वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द
मुहावरे एवं लोकोक्तियां
General English :-
Comprehension of unseen passage.
Correction of Common errors; correct usage
Synonym / antonym
Phrases and Idioms
Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency :-
” सभी उम्मीदवार कृपया अपनी टिप्पणी कमेंट बॉक्स में दें। यदि उम्मीदवारों के पास कोई प्रश्न है, तो कृपया हमसे पुछे,अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट के संपर्क में रहें। “
Frequently Asked Questions (FAQs)
राजस्थान पटवारी का एग्जाम कब होगा ?
राजस्थान पटवारी की परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
राजस्थान पटवारी के फॉर्म कब से भरे जायेंगे ?
राजस्थान पटवारी भर्ती 2021 लिए फॉर्म दुबारा भरे जायेंगे जून के अंतिम सप्ताह में
What Is the Age Limit for Rajasthan Patwari Recruitment 2021?
Minimum Age : 18 Years Maximum Age : 40 Years Age Relaxation applicable as per Rules.
What Is the Pay Scale for Rajasthan Patwari Recruitment 2021?
Rs.5,200-20,200 + Grade Pay Rs. 2400/- per month. Note that This Vacancy is Under Pay Band 1.
What Is the Selection Process for Rajasthan Patwari Recruitment 2021?
Written Examination Document Verification
How To Apply for Rajasthan Patwari Recruitment 2021?
Before going for apply online for Raj Patwari Application Form 2021 Online check that you have all scanned documents and original certificates with you. Follow the below given procedure.Visit official website of RSMSSB i.e. www.rsmssb.rajasthan.gov.in. Now download and read official advertisement carefully. Then click on “Apply Online Link” displayed on homepage listing. Enter all details by logging in SSO ID rajasthan. If you have already registered for any job through SSO Rajasthan then your all details will be automatically displayed. Pay Fees by choosing a way to pay fees. Click on submit button to submit fully registered form. Print and download a hard copy of Application Form.
What Is The Application Fees For Rajasthan Patwari Recruitment 2021?
UR/OBC/Other State : Rs. 450/- OBC NCL : Rs. 350/- SC/ST : Rs. 250/- Mode Of Payment – Through Credit Card, Debit Card, Net Banking, UPI Etc.
राजस्थान पटवारी का एग्जाम कब होगा ?
राजस्थान पटवारी की परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
राजस्थान पटवारी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड 2021 केवल राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से ही डाउनलोड किया जा सकता है।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करे। अब एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहां पर डाउनलोड एडमिट कार्ड ऑफ राजस्थान पटवारी के लिंक पर क्लिक करे। Get Admit Card पर क्लिक करते ही नई विंडो आपके सामने खुल जाएगी। इसमें अपना एप्लीकेशन नंबर,डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर गेट एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करे। एडमिट कार्ड आपके सामने खुल जाएगा, उसका प्रिंट आउट निकाल ले।