Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में कई पदों पर नौंकरियां, 10वीं पास करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय ने 10वीं पास के लिए विभिन्न पदों की भर्ती निकाली हैं। एएससी सेंटर नॉर्थ के तहत सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर और एएससी साउथ सेंटर के तहत एमटीएस और लेबर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है।
Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में कई पदों पर नौंकरियां, 10वीं पास करें आवेदन
Ministry of Defence Recruitment 2021:
Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय ने 10वीं पास के लिए विभिन्न पदों की भर्ती निकाली हैं। भारतीय सेना की सर्विस कॉर्प्स (ASC) ने एएससी सेंटर नॉर्थ के तहत सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर और एएससी साउथ सेंटर के तहत एमटीएस और लेबर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है।
ऑफलाइन आवेदन ही मान्य :—
भर्ती का विज्ञापन 28 अगस्त से 03 सितंबर के रोजगार समाचर पत्र में प्रकाशित हुआ है। नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती विज्ञापन जारी होने से 21 दिन तक आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन मान्य किए जाएंगे। आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।
रक्षा मंत्रालय एएससी सेंटर भर्ती 2021 की वैकेंसी का विवरण:—
कुल पदों की संख्या : 400 पद
एएससी सेंटर नॉर्थ:—
सिविल मोटर ड्राइवर (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) : 115 पद
क्लीनर : 67 पद
कुक : 15 पद
सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर : 03 पद
एएससी सेंटर साउथ:—
लेबर (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) : 194 पद
एमटीएस (सफाईवाला) : 07 पद
आयु सीमा:—
सिविल मोटर ड्राइवर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए 18 से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन:—
इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित एप्लीकेशन फॉर्मेट को भरकर निम्नलिखित पते पर भेजें—
लेबर और एमटीएस के पदों के लिए निम्नलिखित पते पर आवेदन पत्र भेजें-
The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (South) – 2 ATC, Agram Post, Bangalore -560007
अन्य पदों के लिए निम्नलिखित पते पर आवेदन पत्र भेजें-
The Presiding Officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre (North) – 1 ATC, Agram Post, Bangalore -560007
निर्धारित फॉर्मेट के लिए davp.nic.in पर क्लिक करें। आधिकारिक पीडीएफ व फॉर्मेट यहां उपलब्ध है।
चयन प्रक्रिया:—
उम्मीदवारों का चयन कौशल/फिजिकल/ प्रैक्टिकल टेस्ट या जरूरत पड़ने पर लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
job Ministry of Defence
Post a Comment
0 Comments