Type Here to Get Search Results !

राजस्थान तारबंदी योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म:Rajasthan Tarbandi Yojana 2020 Online Application Form


राजस्थान तारबंदी योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म:Rajasthan Tarbandi Yojana 2020 Online Application Form 



Rajasthan Tarbandi Yojana 2021:आज हम आपको “Rajasthan Tarbandi Yojana 2021” की जानकारी देंगे। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों केे लिए के लिए इस नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना मे राजस्थान सरकार अपने राज्य मे रह रहे किसानो को उनके खेत मे बाड़ बनाने/तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना मे आने वाले कुल खर्चे मे से सरकार आपको 50% की राशि दी जाती है राजस्थान में काफी किसान गरीब है और उनके पास भूमि भी बहुत कम है खासतौर सेेे उनको इस योजना का लाभ दिया जा रहा है वर्तमान में खेती के उपकरण बड़े महंगे आते है।  इस योजना से किसानों को राहत मिलेगी।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2021,tarbandi yojana rajasthan form pdf,rajasthan tarbandi yojana online form,rajasthan tarbandi yojana online form pdf,rajasthan tarbandi online form,tarbandi yojana login,tarbandi yojana up,tarbandi yojana 2021,rajsthan tarbandi yojana 2021

%25E0%25A4%2591%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25A8-%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%2589%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AE


TO Get Notification On Telegram Join 

TO Get Notification On Whatsapp   Join

राजस्थान तारबंदी योजना के तहत में अधिकतम 400 रनिंग मीटर लंबाई तक अधिकतम एक किसान को ₹40000 का अनुदान दिया जा रहा है। तीनों किसानों को 120000 या लागत मूल्य का 50% अनुदान दिया जाएगा। 400 मीटर से कम तार होने पर प्रोरेटा बेसिस के आधार पर अनुदान देय है। किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। कृषि विभाग के दिशा निर्देश अनुसार कार्य पूर्ण करने वाले कृषक समूह को कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा भौतिक सत्यापन के बाद अनुदान देय है। अनुदान सीधे उनके खातों में डाल दिया जाएगा


IMG_20200303_071413

आवारा पशु फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे किसानों की ज्यादातर फसल बर्बाद हो जाती है। इसीलिए अधिकतर किसान अपने खेतों के चारों तरफ Rajasthan Tarbandi Yojana 2021 कर देते हैं। ताकि कोई आवारा पशु खेत में ना जा सके। परंतु सभी किसान पैसों की कमी के कारण तारबंदी नहीं कर पाते हैं। इसीलिए राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। जिसका नाम है Rajasthan Tarbandi Yojana 2021 (Rajasthan Tarbandi Yojana) है। इस योजना के अंतर्गत किसानो को खेत में तार लगवाने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की जाएगी। जिससे कि सभी किसान कांटेदार तारबंदी करवा सकते हैं

राजस्थान तारबंदी योजना 2021

इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अनुदान पर मिलने वाली बाढ़/ तार लगाने से किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से बचाया जा रहा है। योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा, बाकी का 50% योगदान किसान का होगा। इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना का अधिकतर लाभ छोटे तथा सीमांत किसानों को दिया जाएगा।
  • Tarbandi (Bada) Yojna के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
  • इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

राजस्थान तारबंदी योजना हेतु पात्रता

 तारबंदी योजना के लिए निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है।
  • किसान जो भी आवेदन करना चाहता है वो राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • यह योजना के लाभ के लिए किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए आपको कम से कम 50% तक की सहयाता राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी।
  • यह राशि सीधे किसानो के खाता मे आएगी।
  • अगर आपकी जमीन पर पहले से ही किसी अन्य योजना के तहत राशि प्राप्त है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

Documents for Rajasthan Tarbandi Yojana Application


  • तारबंदी योजना के आवेदन के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज हैं।
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • जमीन की जमाबंदी कम से कम 6 महीने पुरानी
  • हलफनामा (Affidavit)

Rajasthan Tarbandi Yojana Online form राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा.
वहां पर आपको राजस्थान तारबंदी योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा.
इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और पूछी गई जानकारी उसमें भरकर सबमिट करें.
इस प्रकार से आप राजस्थान तारबंदी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
इसके अलावा आप नजदीकी ई-मित्र की सहायता से भी राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं]

Rajasthan Tarbandi Yojana Offline form राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन

यदि आप राजस्थान तारबंदी योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने नजदीकी सुविधा केंद्र में आवेदन कर सकते हैं. वहां आपको तारबंदी योजना का फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगानी होगी.
साथ में आपको मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर आपको जानकारी प्रदान की जाएगी. इसलिए फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर सही भरें.
फिर अधिकारियों द्वारा आप की पात्रता की जांच के बाद आपको पैसे दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं. या ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Benefit of Mukhyamantri Tarbandi Yojna राजस्थान तारबंदी योजना से लाभ

 योजना के लाभ निम्न प्रकार से हैं।
  1. इस योजना में तारबंदी करने के लिए पैसे दिए जाते हैं
  2. जैसे कि आप लोगों को पता है आवारा पशु खेत में खड़ी फसल को बहुत ही नुकसान पहुंचाते हैं। अगर किसान ने अपने खेत की तारबंदी की है तो पशु उसमें नहीं आ सकते। इससे उसके खेत की सुरक्षा होती है।
  3. राजस्थान सरकार अब किसानों को अपने खेतों में तार लगाने के लिए Rajasthan Tarbandi Subsidy Yojana के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान करेगी।
  4. इसके लिए किसान को जरूरी कागजात के साथ अपने निकटतम कार्यालय में संपर्क करना होगा।
  5. किसान अपनी तहसील में या ब्लॉक में जाकर भी इसके बारे में जानकारी ले सकता है।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2020 Online Application Form

  1. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी मित्र पर जा सकते हो
  2. इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भर दे।
  3. फॉर्म भरने के पश्चात, सारे डाक्यूमेंट्स उसके साथ जोड़ दें।
  4. अब इस आवेदन फॉर्म को जमा करवा दें।
  5. आपकी योग्यता चेक करने के बाद, आपको सूचित कर दिया जाएगा।
  6. कि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है या नहीं।
इसके अलावा इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अपने ग्राम विकास अधिकारी या कृषि ग्राम विकास अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं
TO Get Notification On Telegram Join 

TO Get Notification On Whatsapp   Join

Rajasthan Tarbandi Scheme Form PDF

राजस्थान तारबंदी योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Click


किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसान राज किसान पोर्टल पर आवेदन अपलोड कर सकते हैं.

तारबंदी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
http://www.agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/hi.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.